CashKaro Se Paise Kaise Kamaye 2022–
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक और शानदार आर्टिकल में, दोस्तों आज हम कैशकरो से पैसे कैसे कमाए( CashKaro Se Paise Kaise Kamaye 2022) इस टॉपिक को कवर करने वाले हैं । दोस्तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें तभी आप समझ पाएंगे ।
दोस्तों आज के टाइम पर हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन प्रोडक्ट माता है चाहे वह अमेज़न से मंगाएं चाहे वह Mantra से या फिर किसी भी अन्य प्लेटफार्म से मंगाए लेकिन आज की टाइम पर हर कोई डिजिटल हो गया इसलिए सब लोग ऑनलाइन मंगाते है । दोस्तों आप जिस किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन प्रोडक्ट मनाते हैं आप उसी प्लेटफार्म से ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगाइए । लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप एक अच्छा खासा कैशबैक पा सकते हैं।
जैसे दोस्तों आप Myntra से कोई प्रोडक्ट मंगवाते हैं तो वहां पर आपको जितना पेमेंट दिखाई देता है आप उतना ही पेमेंट करते हैं और प्रोडक्ट को मंगवा लेते हैं लेकिन अगर आप वही प्रोडक्ट कैशकरो ऐप के जरिए Myntra से मंगवा लेते है तो प्रोडक्ट आपको Myntra से ही मिलेगा लेकिन आपके Cashkaro wallet में कुछ Cashback add हो जाएगा।
दोस्तों आप कैशकरो ऐप के माध्यम से कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। पहला तो आप कैशबैक के माध्यम से कमा सकते हैं दूसरा है आप अपने दोस्तों के साथ रहता करके भी अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे ।
Cashkaro kya हैं ?
Big Bazaar, Amazon, mantra, Ajio, आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट इस ऐप के साथ साझीदारी करती हैं । या एक भारतीय ऐप है । रतन टाटा ग्रुप के द्वारा इस ऐप में पैसा लगाया गया है। कैशकरो ऐप को जब आप ओपन करोगे तो इसमें आपको कई सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट दिखेंगे । इसके लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना है और उसमें रजिस्टर करना है।
आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जाएंगे जैसे अमेज़न, मंत्रा , फ्लिपकार्ट आप जिस किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करोगे तो आप सीधा ही उस वेबसाइट पर पहुंच जाओगे ।
जैसे आपने अमेज़न के ऊपर क्लिक किया तो आप सीधा अमेज़न पर रीडायरेक्ट हो जाओगे । जब आप वहां से कुछ खरीदोगे तो आपके कैशकरो वॉलेट में कुछ कैशबैक ऐड हो जाएगा।
Cashkaro Android :-
दोस्तों आप इसको प्ले स्टोर से अपने फोन में बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अच्छा खासा कैशबैक कमा सकते हैं।दोस्तों अब मैं आपको एंड्रॉयड फोन में कैसे करो ऐप के माध्यम से कैश करो ऐप से कैशबैक पाने का पूरा प्रोसेस बताऊंगा।
Cashkaro App डाउनलोड करना सीखे :-
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्ले स्टोर में जाना है वहां पर search bar में लिखना है Cashkaro , जैसी आप सर्च करोगे तो आपके सामने कैशकरो ऐप आ जाएगा वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं । जब आप अपने एंड्रॉयड फोन में Cashkaro App को पहली बार डाउनलोड करते हो तो आपको ₹25 का कैशबैक मिल जाता है।
Cashkaro App में Registration करना सीखे:-
दोस्तों जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करो गे तो आपके सामने हिंदी और इंग्लिश में दो वीडियो आएंगे यह वीडियो इस ऐप के बारे में बता देती हैं। दोस्त आप हिंदी में यह वीडियो देखना चाहते हैं तो हिंदी के ऊपर क्लिक करें। जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करोगे तो आपको इसे आप के CO Founder स्वाति जी इस ऐप के बारे में डिटेल में बताती हैं। दोस्तों अगर आप इंग्लिश में देखना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश के ऊपर क्लिक करना है और स्वाति जी आपको इंग्लिश में Cashkaro ऐप के बारे में पूरी जानकारी बता देंगे ।
जैसे ही आप इंग्लिश या हिंदी पर क्लिक करोगे तो आपको बाएं तरफ Login या Join लिखा हुआ दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन या लॉगइन कर सकते हैं। जब आप रजिस्टर कर लोगे आपके सामने फॉर्म ओपन होगा। इस फोन में आपको अपनी कुछ जानकारी डालनी है जैसे फुल नेम एड्रेस पासवर्ड मोबाइल नंबर यह सब डालने के बाद आपको गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा । ओटीपी को डालने के बाद Verify otp पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करोगे आपका कैशकरो ऐप पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। फिर आप सीधा इस ऐप के होम पेज पर आ जाओगे ।
CashKaro Se Paise Kaise Kamaye 2022
जैसे आप अमेज़न से कोई सामान खरीदना चाहते हैं तो आपको अपना एस करो ऐप ओपन करना है फिर उसने आपको अमेज़न सेलेक्ट करना है तो आप सीधा अमेज़न पर चले जाओगे। वहां से आप जिस भी प्रोडक्ट को करना चाहते हो प्रोडक्ट को खरीद लें उसके बाद 5 परसेंट का हिस्सा आपके कैशबैक के रूप में आप के Cashkaro वॉलेट में ऐड हो जाएगा । दोस्तों यह फिक्स नहीं रहता कि आपको कितना पर्सेंट कैशबैक मिलेगा यह समय के साथ बदलता रहता है।
बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 2022 ?
Winzo application से पैसे कमाने के आसान तरीका -2021-022
Instagram से पैसे कमाने के टॉप 5 बेस्ट तरीके 2022
Moj App क्या है और कैसे यूज करते हैं ?
दोस्तों अगर आप Myntra से भी कोई सामान खरीदना चाहते हैं । तो दोस्तों आप मंत्रा पर ना जाकर कैशकरो ऐप को ओपन करें और वहां से Myntra पर जाएं। जैसे दोस्तों आपने अमेज़न पर किया था वैसे ही आपको Myntra पर करना है तभी आपको कुछ परसेंट कैशबैक मिलेगा और वह सीधा आपके कैशकरो wallet में ऐड होता जाएगा। दोस्तो आप को किसी भी प्लेटफ्रोम से शॉपिंग करनी है तो आप सीधा उस प्लेटफार्म पर ना जाएं बल्कि आपको कैशकरो ऐप के माध्यम से उस प्लेटफार्म पर जाना है। तभी आप कुछ कैशबैक पा सकते हो ।
दोस्तों आप कैसे हो आप के माध्यम से हजारों रुपए रोजाना कमा सकते हो । इसके लिए आपको अपने कैश करो ऐप में जाना है। और वहां से आपको किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर चले जाना है । वहां से किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी कर रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है । चाहे तो आप उसे फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हो और अच्छा खासा कैशबैक कमा सकते हो। दोस्तों उसने के द्वारा अगर कोई भी प्रोडक्ट को खरीदा है तो आपको कैशबैक मिलता रहेगा वह आपके कैशकरो एप के कैशबैक वॉलेट में ऐड हो जाएगा ।
Cashkaro Referral Earning kaise करें 2022?
दोस्तों Cashkaro App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। आपके शेयर किए गए लिंक के द्वारा और कोई ऐप को डाउनलोड करता है और उसके द्वारा कोई भी कमाई करता है तो आपको उसका 10 परसेंट हिस्सा कमीशन के रूप में लगातार मिलता रहेगा ।
Auto blogging क्या है,और इसे कैसे करते हैं?
ई कॉमर्स क्या है? जानिए इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में?
OYO Kya hota Hai ? Complete information 2022
वेब ब्राउज़र क्या है? जानिए पूरी की पूरी जानकारी
अगर आपके रेफरल लिंक के द्वारा 10 लोग भी इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं । और वह 10 लोग इसे आपके द्वारा दिल्ली के ₹1000 कमाते हैं तो टोटल ₹10000 हुआ । इसका 10 परसेंट ₹1000 हुआ । तो दोस्तों आपको घर बैठे बिठाए ₹1000 कब तक मिलेंगे जब तक आपके दोस्त इस ऐप के द्वारा कमाई करते रहेंगे ।दोस्तों अगर आप Refer करना चाहते हैं तो आपको अपने Cashkaro App को ओपन करना है । और नीचे Refer & Earn का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना ।
जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Cashkaro Referral Link आ जाएगा तो आप इसे कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं। दोस्तों जैसा मैंने आपको बताया उसी तरह से आपको इस ऐप को शेयर करना है। अगर आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से शेयर करोगे तो आपको Referral का एक भी पैसा नहीं मिलेगा।
आप इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप या फिर से ग्रुप स्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं आप और लोगों को बोल सकते हैं कि इस ऐप को डाउनलोड करें । ध्यान रहे आपको अपना Cashkaro Referral Link ही देना है। अगर दोस्तों आप ऐसा करते हैं तो आप का Cashkaro App पर एक बड़ा नेटवर्क बन सकता है। और आप महीने के लाखों रुपए इस ऐप से कमा सकते हैं
Cashkaro Account क्यों जरूरी है? 2021 में
दोस्तों आजकल सभी लोग ऑनलाइन ही प्रोडक्ट मंगाते हैं। क्योंकि दोस्तों ऑनलाइन में हम लोग अपनी मर्जी के अनुसार प्रोडक्ट को देख सकते हैं और चुन सकते हैं । और हम यह भी देख सकते हैं किस प्रोडक्ट की रेटिंग कितनी है और यह प्रोडक्ट कितना चलने वाला है ।
ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है जहां से आप ऑनलाइन प्रोडक्ट कमा सकते हैं जैसे Myntra Amazon AJIO etc .
प्रोडक्ट का जितना पैसा होता है आपको इन प्लेटफार्म पर उतना ही पैसा देना पड़ता है। अगर दोस्तों आप कैश करो ऐप के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को मनाते हो तो आपको अच्छा खासा कैशबैक मिल सकता है ।
Cashkaro की सुविधाएं समझे :-
दोस्तों आपने जितना ही पैसा कैश करो एप पर कैशबैक से कमाया है आप उसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। दोस्तों आप Myntra, Amazon, क्या किसी अन्य प्लेटफार्म के गिफ्ट वाउचर को कैशकरो पर इस्तेमाल कर सकते हैं ।
दोस्तों आपको किसी प्रोडक्ट को ढूंढने की जरूरत नहीं है कैशकरो ऐप पर आपको सब कुछ मिल जाएगा वह भी कैशबैक के साथ। दोस्तों Cashkaro पर आपको छोटे से छोटे अब बड़े से बड़े प्रोडक्ट पर कैशबैक मिलता है ।
Cashkaro के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को अलग-अलग ब्रांड से कंपेयर कर सकते हैं । और यह देख सकते हैं कि प्रोडक्ट किस जगह पर सस्ता है। दोस्तों आपका कैशबैक ₹250 से ज्यादा हो जाता है तो आप उसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं ।
Cashkaro App में Back Account कैसे link करें
आप अपने बैंक अकाउंट को कैशकरो ऐप मैं तभी जोड़ सकते हैं जब आप का कैशबैक ₹250 से अधिक हो।दोस्तों सबसे पहले आपको कैशकरो ऐप को ओपन करना है। फिर आपको नीचे दाहिने तरफ प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना है वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको दूसरे नंबर पर My Earnings दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है । फिर नीचे request cashback payment पर क्लिक करना है ।
आपके सामने एक form open हो जाएगा । इस फॉर्म में आपको अपनी बैंक अकाउंट का डिटेल भरना है। जब आप बैंक डिटेल्स भर दोगे । उसके बाद Get Paid के बटन पर क्लिक करना है । उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा । आपको उस OTP को दर्ज करना है और फिर Verify ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है ।
जब आप Verify OTP कर दोगे तो आपके पैसे ट्रांसफर प्रोसेस पूरा होने लगेगा। और आपके पास एक मैसेज आएगा कि आपका पैसा 7 से 8 दिन के बीच में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। दोस्तों आज हमने सीखा कैशकरो से पैसे कैसे कमाए( Cash Karo Se Paise Kaise Kamaye 2022) और हमने देखा कि पैसों को कैसे बैंक में ट्रांसफर करते हैं ।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आप के सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। क्या अभी भी आपके पास कोई सवाल है, या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी । आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें । और आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं । unique