घर बैठे SBI Bank में online account Open कैसे करें ?
इंटरनेट की इस दुनिया में आज के समय में digital India की तरफ बढ़ते कदम अब दोस्तों SBI State Bank अपने सभी नए ग्राहकों की ज्यादा से ज्यादा संख्या बढ़ाने के लिए अब ऑनलाइन के जरिए से अकाउंट खोलने की सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं जिसके जरिए से आप लोग अपने घर पर ही रह कर किसी का अकाउंट आसानी से ओपन करवा सकते हैं अगर आप लोग इस प्रकार की ऑनलाइन अकाउंट से एसबीआई बैंक में लगने वाली भीड़ से बचना चाहते हैं तो आप लोग भी अपने घर पर रहकर अपने नए ग्राहकों के साथ इस प्रकार की बचत अकाउंट ओपन करवा सकते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आप लोगों को इसी के बारे में बताने वाले हैं इस प्रकार आप लोग अपने घर बैठे SBI State Bank मैं ऑनलाइन अकाउंट ओपन करवा सकेंगे।
SBI में online घर बैठे account Open कैसे करें ?
तो अब हम आप लोगों को यहां पर कुछ बताने की कोशिश करेंगे लेकिन आप लोगों के पास कुछ होना बहुत ही जरूरी होता है तो इसके लिए आपको किस किस प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी आज हम आप लोगों को यहां पर विस्तार पूर्वक बताने की कोशिश करेंगे जिससे आप लोग भी अपने घर पर किसी भी ग्राहक का एक नया एक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
1.अगर आप लोग अपना इस तरह का काम चालू करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास तीन पासवर्ड साइज फोटो होना चाहिए यह फोटो आप लोगों को बैंक की पासबुक पर या फिर किसी फॉर्म पर चिपकाने की आवश्यकता पड़ती है।
2. इनकी होने के साथ-साथ आपके पास एक address प्रमाण पत्र की कॉपी होना बहुत ही जरूरी होता है जैसा कि आधार कार्ड वोटर आईडी या इलेक्ट्रिसिटी बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इस प्रकार का कोई भी आपके पास एक डॉक्यूमेंट होता है तो भी काम चल जाएगा।
3. इसके अतिरिक्त आप लोगों के पास एक पैन कार्ड होना चाहिए अगर आपके पास इस तरह का कोई पैन कार्ड नहीं है तो फिर आपके पास एक ऑनलाइन फॉर्म जैसा कि 60/61 को आप लोगों को भरने की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास पैन कार्ड होता है तो आप लोगों को इस को भरने की कोई जरूरत नहीं है।
4. आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो सही तरीके से कार्य करता हूं तभी आप लोग इसे खुलवाने के लिए आग्रह कर सकते हैं। इसके लिए आप लोगों को *99# USSD Banking के लिए सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
SBI online account open के लिए कुछ प्रक्रिया –
दोस्तों इस प्रकार सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में किसी ब्राउजर को ओपन करना होगा वहां पर फिर आप लोगों को इस वेबसाइट https://www.onlinesbi.com कॉल लॉग इन करना होगा जैसी आप लोग यहां पर इस पर ओके करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा वहां पर आप लोगों को दिखाई देगा apply SBI account ओके करना होगा यह करने के बाद फिर आप लोगों को For Resident Individuals पर ओके करना होगा।
यह सब करने के बाद फिर आप लोगों को apply now पर ओके करना होगा फिर आप लोगों को customer information section मैं जाकर start new पर ओके करना होगा। यह सब करने के बाद दोस्तों फिर आप लोगों को SBI form पर आप लोग पहुंच जाएंगे वहां पर आप लोगों को बहुत ही जानकारी भरना होगा जैसा कि अपना नाम, अपने माता पिता का नाम, अपने यहां का एड्रेस इस प्रकार आप लोगों को वहां पर भर देना होगा यह सब करने के बाद फिर आप लोगों को इसे अप्लाई कर देना होगा।
1.जैसी आप लोग सम्मिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं फिर आपके सामने बहुत सारी संख्या प्रदर्शित हो जाएंगी जैसा कि जिसे हम लोग TCRN के नाम से जानते हैं उदाहरण के लिए मैं बताना चाहूंगा कि AC88882625 इस वाली संख्या को आप लोगों को नोट कर लेना होगा इसे लोड करने के बाद फिर आप लोगों को वहां पर तो proceed button पर ओके करना होगा।
2.इस प्रकार अब आप लोगों के सामने एक दूसरा पेज ओपन होकर आ जाएगा वहां पर आप लोगों को अपने धर्म पैन कार्ड एजुकेशन इस प्रकार की बहुत सी जानकारी भर देना होगा यह सब करने के बाद फिर आप लोगों को दोस्तों save and proceed वाले ऑप्शन पर ओके करना होगा
3. यह सब करने के बाद फिर आप लोगों के सामने तीसरा ऑप्शन आ जाएगा वहां पर आप लोगों को अपना पहचान पत्र पता ऐसी सभी जानकारी प्रमाण पत्र भरनी पड़ेगी और यह सब भरने के बाद फिर आप लोगों को दोस्तों proceed option पर क्लिक कर देना होगा यह सब करने की बात फिर आप लोगों को एक लाल रंग के बॉक्स में उसके अंदर आप लोगों को अपना TCRN वाला नंबर भरना होगा इसे बनने के बाद फिर आप लोगों को अपनी शाखा में किस में खाता खुलवाना है उसका ब्रांच को डालना होता है यह सब भरने के बाद फिर आप लोगों को save proceed पर ओके करना होगा।
Proceed button पर ओके करने के बाद फिर आप लोगों को वहां पर TARN (AA77685246 एक नंबर प्राप्त हो जाएगा फिर आप लोगों को इसे ध्यान पूर्वक याद कर लेना होगा यह सब करने के बाद फिर आप लोगों के सामने एक नामिनी तैयार करने वाला विकल्प दिखाई देगा वहां पर आप लोगों को उसे भर देना होगा यह सब करने के बाद फिर आप लोगों को दोस्तों save proceed बटन पर क्लिक कर देना होगा
यह सब करने के बाद आप लोगों का फॉर्म जब सम्मिट हो जाएगा फिर आप लोगों को अपनी वेबसाइट के start section पर पहुंच जाएंगे वहां पर आप लोगों को एक download completed application पर ओके करना होगा ओके करने के बाद फिर आप लोगों को turn number, date of birth और एक कोड वहां पर भर देना होगा यह सब करने के बाद फिर आप लोगों को डाउनलोड बटन पर ओके करना होगा फिर आप लोग अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे अगर आप लोग इसका प्रिंट आउट देना चाहती हैं तो वह भी बहुत ही आसान तरीके से प्रिंट आउट ले सकते हैं और अपनी बैंक में जमा करवा सकते हैं।
SBI account के आवेदन करने के लिए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे?
दोस्तों आप लोगों ने इस ऑनलाइन फॉर्म को अप्लाई किया है उसके लिए आपका प्रिंट और आप का पहचान पत्र और उसके अतिरिक्त आपका प्रमाण पत्र 3 पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड, पैन कार्ड, और कुछ पैसे जमा करने की आवश्यकता पड़ेगी इस प्रकार आप लोगों को इन सभी को बैंक में जमा करना होगा और बैंक का आप लोगों को एक पासबुक प्रिंट आउट करके आप लोगों को दे देगी इस प्रकार आप लोग बहुत ही अच्छी तरीके से अपना SBI online account open करवा सकते हैं।
उम्मीद है दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी अब आप लोगों को एसबीआई अकाउंट खुलवाने में कोई दिक्कत परेशानी नहीं आएगी अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आती है तो कमेंट बॉक्स में जाकर आप लोग हमें बता सकते हैं आप लोगों को क्या परेशानी आ रही है और दोस्तों मैं आप लोगों से एक ही बात करना चाहूंगा इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें।